राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

भरपूर बारिश से 70% पूरी हुई खरीफ फसल की बुवाई, कवरेज क्षेत्र में 8 लाख हेक्टेयर हुई वृध्दि  

24 जुलाई 2023, नई दिल्ली: भरपूर बारिश से 70% पूरी हुई खरीफ फसल की बुवाई, कवरेज क्षेत्र में 8 लाख हेक्टेयर हुई वृध्दि  – कृषि मंत्रालय ने 21 जून 2023 तक खरीफ फसलों के बुआई क्षेत्रों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार अनुमानित कवरेज क्षेत्र 1091.73 लाख हेक्टेयर हैं, लेकिन अभी तक कुल 733.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलें बोई गई हैं। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बुवाई क्षेत्र में कुल 8.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वृध्दि हुई है।धान और मोटे अनाजों की बुवाई में उल्लेखनीय बढोतरी हो रही है ।

धान : पिछले वर्ष की इसी अवधि (175.47 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 180.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 4.73 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। मध्य प्रदेश (7.07 लाख हेक्टेयर), बिहार (5.64 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (4.07 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (1.20 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (0.62 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (0.43 लाख हेक्टेयर), राज्यों में  अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली  हैं। इसके अलावा ओडिशा (4.12 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (2.33 लाख हेक्टेयर), असम (1.80 लाख हेक्टेयर), झारखंड (1.14 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (1.05 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.94 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.91 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.68 लाख हेक्टेयर), मणिपुर (0.36 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.24 लाख हेक्टेयर), जम्मू-कश्मीर (0.13 लाख हेक्टेयर), राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिलती हैं।

दलहन:  पिछले वर्ष की इसी अवधि (95.22 लाख हेक्टेयर) की तुलना में दलहन के तहत लगभग 85.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 9.37 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। राजस्थान (3.57 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (0.87 लाख हेक्टेयर) राज्यों से अधिक क्षेत्रफल की सूचना मिली है। कर्नाटक (7.91 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (3.27 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.93 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.68 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.46 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.27 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.16 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.06 लाख हेक्टेयर), त्रिपुरा (0.06 लाख हेक्टेयर), उत्तराखंड (0.03 लाख हेक्टेयर), असम (0.02 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.01 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.01 लाख हेक्टेयर),और पश्चिम बंगाल (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्र की सूचना मिली है।

मोटे अनाज: पिछले वर्ष की इसी अवधि (128.75 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 134.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाज का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 6.17 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। राजस्थान (6.74 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (1.82 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (1.66 लाख हेक्टेयर), बिहार (1.00 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.74 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.31 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.31 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.14 लाख हेक्टेयर), हिमाचल प्रदेश (0.08 लाख हेक्टेयर), असम (0.01 लाख हेक्टेयर) और पश्चिम बंगाल (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से अधिक क्षेत्रफल की सूचना मिली है। कर्नाटक (3.07 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (2.50 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.52 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.18 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.14 लाख हेक्टेयर), झारखंड (0.07 लाख हेक्टेयर), जम्मू-कश्मीर (0.06 लाख हेक्टेयर), उत्तराखंड (0.06 लाख हेक्टेयर) और तमिलनाडु (0.03 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिली है।

गन्ना: पिछले वर्ष की इसी अवधि (53.34 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 56.00 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 2.66 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। उत्तर प्रदेश (3.91 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.98 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.29 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.16 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.08 लाख हेक्टेयर) और ओडिशा (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से अधिक क्षेत्रफल की सूचना मिली है। महाराष्ट्र (1.60 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.40 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिली है।

जूट: पिछले वर्ष की इसी अवधि (6.92 लाख हेक्टेयर) की तुलना में जूट और मेस्टा के तहत लगभग 6.36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 0.57 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। बिहार (0.39 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (0.16 लाख हेक्टेयर), असम (0.01 लाख हेक्टेयर) और ओडिशा (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिली है।

कपास: पिछले वर्ष की इसी अवधि (109.99 लाख हेक्टेयर) की तुलना में कपास के अंतर्गत लगभग 109.69 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 0.30 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। गुजरात (2.28 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (1.48 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.55 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.40 लाख हेक्टेयर) और हरियाणा (0.20 लाख हेक्टेयर) राज्यों में कपास का रकबा बढ़ा है। कर्नाटक (2.06 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (1.79 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.79 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.28 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (0.19 लाख हेक्टेयर) और तमिलनाडु (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिली है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements