स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों के आवेदन 27 दिसंबर तक
इंदौर। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य 18 दिसंबर 2019 दोपहर 12 बजे से 27 दिसंबर 2019 रात्रि 12 बजे तक आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे, तत्पश्चात 28 दिसंबर 2019 को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य अनुसार चयन कर सूचियां पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
इसी तरह कम्बाईन हार्वेस्टर्स के अतिरिक्त 179 लक्ष्य सामान्य वर्ग में दिये जा रहे है। जिनका वितरण पोर्टल पर ( लक्ष्यों की जानकारी ) में देखा जा सकता है। कम्बाईन हार्वेस्टर्स हेतु उपलब्ध प्रतीक्षा सूची में से दिए जा रहे लक्ष्यों के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जावेगा। कृपया प्रतीक्षा सूची देखें ।प्रतीक्षा सूची के जो हितग्राही कृषक इन लक्ष्यों के अंतर्गत आते है वे अपने दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित जिला अधिकारी के पास जाकर कराएं, ताकि आवेदन कार्यवाही में आ सके। वहीं ट्रैक्टर (केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए ), रीपर कम बाइंडर हेतु जिलों में उपलब्ध प्रतीक्षा सूची के विरुद्ध अतिरिक्त लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । प्रतीक्षा सूची से चयनित कृषकों को मोबाइल स्रूस् के द्वारा सूचना भेजी जा रही है। फिर भी कृषक, पोर्टल पर अपने आवेदन की वर्त्तमान स्थिति देख सकते हैं।