छत्तीसगढ़ में ‘एचयूआरएल’ की लॉचिंग
2 फरवरी 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में ‘एचयूआरएल’ की लॉचिंग – देश की प्रमुख उर्वरक निर्माता कंपनी ‘हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि.’ की भारत निर्मित यूरिया की प्रथम रैक रायपुर के तिल्दा रैक प्वाइंट पर आई, जिसका स्वागत कृषि विभाग के अपर संचालक श्री एस.सी. पद्म ने फीता काटकर किया। साथ में उपस्थित कंपनी के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी श्री आशीष विजय, कृषक जगत के छ.ग. प्रभारी प्रेम प्रकाश सुल्लेरे, सहायक प्रबंधक रायपुर श्री उमाकांत चक्रवर्ती, सहायक प्रबंधक सतना (म.प्र.) से श्री दिनेश चौधरी, विपणन अधिकारी श्री शुभम पाण्डेय, श्री विवेक सिंह एवं सुहाने एग्रोटेक लि. के एच.एन.टी. कांट्रेक्टर श्री विनोद सुहाने व पायल फर्टिलाइजर्स के डीलर श्री अशोक असरानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कंपनी के स्टेट हेड श्री आशीष विजय ने कृषक जगत को बताया कि ‘एचयूआरएल’ के द्वारा स्वदेशी यूरिया का उत्पादन तीन प्लांटों में हो रहा है, जिसकी क्षमता 12000 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। हमारी कंपनी का यूरिया कारखाना झारखंड, बरौनी (बिहार) और गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) में स्थित है।
हमारे किसान भाइयों को यूरिया 266.50 रुपये में उपलब्ध कराने के लिये संस्था के द्वारा परिवहन का खर्च स्वयं वहन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषि विभाग के अपर संचालक श्री एस.सी. पद्म ने बताया कि आने वाले समय में 2.5 लाख मीट्रिक टन वार्षिक स्वदेशी यूरिया की उपलब्धता ‘एचयूआरएल’ द्वारा छत्तीसगढ़ में की जायेगी।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें