सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

म.प्र. में पहली बार ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

17 फरवरी 2022, हरदा ।  म.प्र. में पहली बार ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव जिले के ग्राम साल्याखेड़ी में इफको के नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से किया गया । गेंहूँ की फसल पर किये गए इस प्रदर्शन को कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने भी देखा।  हरदा प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां से इसकी शुरुआत की गई है।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि मात्र 10 मिनिट में ड्रोन से 1 एकड़ क्षेत्र में नैनो यूरिया या कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है। भारत सरकार ने भी खेती में ड्रोन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये नीति घोषित की है। बेरोजगार युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से दिया जाएगा। ड्रोन खरीदने के लिये अनुदान के साथ ऋण बैंकों से दिलाया जाएगा ताकि खेतों में कीटनाशक व उर्वरक का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से कर युवा आय प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान कृषि उप संचालक एमपीएस चंद्रावत,सहायक संचालक संजय यादव,सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल मलगाया सहित कृषि अधिकारी मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण खबर: किसान परिवारों के युवा देंगे गांव में रोजगार

Advertisements