Farming Solution (समस्या – समाधान)

समस्या: मटर की फसल में कीट प्रबंधन किस प्रकार करें

Share

01 दिसम्बर 2023, भोपाल: समस्या: मटर की फसल में कीट प्रबंधन किस प्रकार करें – समाधान: जहां पर तना मक्खी या पतसुरंगा या माहू का प्रकोप हो, वहां थियानेथोक्जाम 70 डब्ल्यू एस 3 ग्राम प्रति किग्रा. बीज की दर से बीज का उपचार करें अथवा कार्बोफ्यूरान 3 जी 15 किग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से खेत की मिट्टी में बुआई से पूर्व मिला दें। जहां बुआई के समय मिट्टी में दवा न मिला पायें हों, वहां फली निकलने की अवस्था में फसल पर इमिडाक्लोप्रिड 0.5 प्रतिशत अथवा डाइमेथोएट 0.03 प्रतिशत का 400-500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements