भावांतर में लहसुन
प्रदेश में 20 जिलों के कृषकों का लहसुन भावांतर योजना में शामिल कर 31 मार्च तक पंजीयन कराया गया है। वर्तमान में मालवा की मंडियों में 600 रु. से 2800 रुपये प्रति क्विं. लहसुन खरीदा जा रहा है। भावांतर में लहसुन खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 3200 रुपए प्रति क्विंटल दर निर्धारित की है। प्रदेश में लगभग 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लहसुन की खेती होती है, जिसमें 17 लाख 84 हजार टन से अधिक उत्पादन की संभावना है। प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, इन्दौर, धार और बड़वानी जिलों में लहसुन की सर्वाधिक खेती की जाती है। चित्र में मंदसौर जिले की दलौदा मंडी में अपनी लहसुन फसल के विक्रय का इंतजार करता हुआ कृषक।
(छाया एवं आलेख : प्रकाश दुबे)