फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन फसल में देखा गया पीला मोजेक का प्रकोप, कैसे करे उपचार 

26 जुलाई 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में देखा गया पीला मोजेक का प्रकोप, कैसे करे उपचार  – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों को  भारतीय साप्ताहिक (24-30 जुलाई) अवधि के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।  संस्थान ने किसानों को पीला मोजेक रोग के प्रकोप से सोयाबीन फसल के बचाव की सलाह दी हैं।

सोयाबीन में पीला मोजेक रोग से बचाव-

कुछ क्षेत्रों में पीला मोज़ेक रोग का प्रारंभ होने की सूचना है, अतः इस रोग के नियंत्रण हेतु सलाह है कि तत्काल रोगग्रस्त पौधों को खेत से उखाड़कर निष्कासित करें तथा इन रोगों को फ़ैलाने वाले वाहक सफ़ेद मक्खी की रोकथाम हेतु पूर्वमिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन (125मिली/हे) या बीटासायफ्लुथ्रिन+इमिडाक्लोप्रिड (350 मिली/हे) का छिड़काव करें. इनके छिड़काव से तना मक्खीका भी नियंत्रण किया जा सकता है. यह भी सलाह है कि सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषकगण अपने खेत में विभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements