फसल की खेती (Crop Cultivation)

इंदौर, रतलाम सहित मालवा के कुछ जिलों में सोयाबीन फसल में देखे गए ब्राउन रोट रोग के लक्षण; कैसे करें बचाव

23 सितम्बर 2023, भोपाल: इंदौर, रतलाम सहित मालवा के कुछ जिलों में सोयाबीन फसल में देखे गए ब्राउन रोट रोग के लक्षण; कैसे करें बचाव – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर द्वारा  सोयाबीन किसानों को चालू  सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-

वर्तमान में इंदौर, रतलाम सहित मालवा के कुछ जिलों में सोयाबीन फसल पर ब्राउन रोट रोग के लक्षण पाए गए हैं, जो कि ब्लैक केंकर या सडन डेथ सिंड्रोम जैसे प्रतीत हो रहे हैं।  इस रोग बाबत संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा  यु ट्यूब  चैनल पर एक विडियो भी अपलोड किया गया है।  इसके नियंत्रण हेतु सलाह है कि बिंदु क्रमांक 10 में दिये गए अनुशंसित फफूंदनाशकों में से किसी एक का छिड़काव करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements