फसल की खेती (Crop Cultivation)

करेले की फसल में फल मक्खी का प्रकोप, कैसे करें उपचार

27 जुलाई 2023, भोपाल: करेले की फसल में फल मक्खी का प्रकोप, कैसे करें उपचार – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा चलाये गए पूसा व्हॉट्सएप सलाह सेंग्मेंट कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्या का समाधान किया जाता हैं। इस कार्यक्रम द्वारा पूसा संस्थान किसानों से बात कर उनकी फसल व कृषि संबंधी समस्याओं के बारे में जानती हैं तथा किसानों को उनके समाधान भी देती हैं।

उत्तरप्रदेश के  किसान वीरसिंह ने पूसा संस्थान से करेले में फल गलन की समस्या बताई हैं । संस्थान ने कार्यक्रम के दौरान फल मक्खी रोग (फ्रूट फ्लाई) पर रोकथाम के उपाय इस प्रकार बतायें हैं-

करेले में फल मक्खी रोग से बचाव-

सर्व प्रथम ग्रसित पौधों को खेत से हटाकर नष्ट कर दें। रसायनिक नियंत्रण हेतु सायपरमेथ्रिन की 200 मिली मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ की दर से छिड़काव करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements