फसल की खेती (Crop Cultivation)

जानिए केले की किस्म पेयान (एएबी) को बाजार मे क्यों मिलती हैं प्रीमियर कीमतें  

30 दिसम्बर 2023, भोपाल: जानिए केले की किस्म पेयान (एएबी) को बाजार मे क्यों मिलती हैं प्रीमियर कीमतें – केले की किस्म पेयान (एएबी) को मदल वाज़हाई के नाम से भी जाना जाता है। पेयान (एएबी) केले की दुर्लभ रूप से उगाई जाने वाली किस्मों में से एक है। इसके फल आकार में छोटे होते हैं जिसका छिलका मोटा होता हैं। इसका रंग हल्का पीला होता हैं। इसके फल सफेद, मुलायम और मीठे गूदे वाले होते हैं और इनमें ‘चिक्कू’ फल के समान एक अजीब सुगंधित स्वाद होता है।

पेयान (एएबी) में अच्छे शीतलन प्रभाव और दुर्लभ उपलब्धता के साथ औषधीय महत्व पाये जाने के कारण, इसके फलों को बाजार में प्रीमियम कीमतें मिलती हैं। 

यह गर्भवती महिलाओं, बच्चों के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी अनुशंसित है जो बवासीर से पीड़ित हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements