बिहार के लीची किसानों के लिए अप्रैल माह के लिए महत्वपूर्ण सलाह
05 अप्रैल 2024, भोपाल: बिहार के लीची किसानों के लिए अप्रैल माह के लिए महत्वपूर्ण सलाह – बिहार सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय ने राज्य के लीची किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है। नीचे दी गई सलाह किसानों को सुधारात्मक कार्रवाई करने और अच्छी फसल के लिए तैयार होने में मदद करेगी।
बिहार के लीची किसानों के लिए अप्रैल के लिए महत्वपूर्णसलाह:
1. लीची की शाही किस्म में फल आ गए हैं. यदि फलों ने लौंग का आकार ले लिया है तो मधुमक्खी के बक्सों को बगीचे से हटा दें। यदि चाइना किस्म में फल नहीं आए हैं तो मधुमक्खी के बक्सों को फल लगने तक बगीचे में छोड़ दें। यदि फल पक गया है तो मधुमक्खी के बक्सों को हटा दें।
2. जब फल लौंग के आकार के हो जाएं तो बगीचे में हल्की सिंचाई करें.
3. जब फल लौंग के आकार के हो जाएं तो 8-12 साल पुराने पौधों को 350 ग्राम यूरिया और 250 ग्राम पोटैशियम सल्फेट से उपचारित करें और 15 साल से अधिक उम्र के पौधों को 450-500 ग्राम यूरिया और 300-350 ग्राम पोटैशियम सल्फेट से उपचारित करें। ध्यान रहे कि उर्वरकों का प्रयोग पर्याप्त नमी होने पर ही करना चाहिए। छत्रक से दूर 15 सेमी चौड़ी और 1 मीटर गहरी नाली बनाकर उर्वरक का प्रयोग करें।
4. झुलसा रोग/फल झुलसा एवं अन्य रोगों की रोकथाम के लिए फफूंदनाशी थायोफेनेट मिथाइल 70% WP 2 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। फफूंदनाशी को कीटनाशक के साथ मिलाकर छिड़काव न करें।
5. फफूंदनाशकों के छिड़काव के दो दिन बाद ही कीटनाशकों का छिड़काव करें। लीची फल को छेदक कीड़ों से बचाने के लिए थियाक्लोप्रिड (21% एससी) 0.6 मिली/लीटर पानी या इमामेक्टिन बेंजोएट (0.5 मिली/लीटर) + फिप्रोनिल (1.5 मिली/लीटर) के घोल का छिड़काव करें। ध्यान रखें कि रसायन का छिड़काव तभी करें जब फल लौंग के आकार के हो जाएं।
6. फल गिरने से रोकने के लिए फल लगने के 7-10 दिन बाद प्लानोफिक्स 1.0 मिली/4.5 लीटर पानी या एनएए डालें। 20 पीपीएम (20 मिलीग्राम/लीटर) का घोल बनाकर छिड़काव करें। 15 दिन बाद दूसरा छिड़काव करें।
7. फलों के फटने की समस्या से बचने के लिए यदि फल लौंग के आकार के हो गए हैं तो पौधों पर बोरेक्स (20%) या पानी में घुलनशील बोरॉन 4 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. बोरेक्स की सही मात्रा का प्रयोग करें, अन्यथा यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है।
8. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले फल प्राप्त करने के लिए, फल निकलने के 20-25 दिन बाद गुच्छों को गुलाबी/सफ़ेद रंग के गैर-बुने हुए पॉलीप्रोपाइलीन बैग से ढक दें (बैग लीची गुच्छे)।
9. फल पकने तक सिंचाई की उचित व्यवस्था कर बगीचे में नमी बनाए रखें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)