प्राकृतिक खेती के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ
16 दिसम्बर 2022, मंदसौर: प्राकृतिक खेती के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ – मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले इच्छुक कृषकों के लिए पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किया है।
परियोजना संचालक आत्मा जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के किसान जो प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक हैं, वह अपने विकासखंड के कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पूर्ण जानकारी लेकर पंजीयन करवा सकते हैं । पंजीयन के लिए कृषक का नाम, पिता का नाम, वर्ग, ग्राम, ग्राम पंचायत, मो. नं, कुल रकबा, प्राकृतिक खेती हेतु रकबा, खसरा नंबर एवं देसी गाय की संख्या की जानकारी । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (14 दिसम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )