फसल बीमा की आज अंतिम तारीख
31 अगस्त 2020, भोपाल। फसल बीमा की आज अंतिम तारीख – मध्य प्रदेश में आज 31 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तारीख है। इस योजना में ऋणी एवं अॠणी किसान अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा सकते हैं । मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से सभी 52 जिलों में क्रियान्वित की जा रही है।
महत्वपूर्ण खबर : मध्यप्रदेश के 9 जिलों में भीषण बाढ़
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अभी तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा नहीं कराया है वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए फसल बीमा करा लें, जिससे फसल को नुकसान होने की स्थिति में नुकसान की भरपाई हो सके। मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री की मंशा एवं निर्देशों के अनुरूप कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग का मैदानी अमला अधिकाधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के अभियान में लगा हुआ है । कृषि मंत्रालय ने पत्र के द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाए । राज्य कृषि मंत्रालय ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी बैंक नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस पोर्टल के माध्यम से कृषक की प्रीमियम राशि दिनांक 4 सितंबर 2020 तक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड को हस्तांतरित कर दे, साथ ही दिनांक 15 सितंबर 2020 तक बीमित किसानों की एंट्री भी पोर्टल पर दी जाए अन्यथा किसी भी दावे की स्थिति में बैंक जवाबदार होंगे।