राज्य कृषि समाचार (State News)

 उज्जैन में ‘देसी’ डिप्लोमा कोर्स की छठी बैच आरम्भ

29 अक्टूबर 2022, उज्जैन: उज्जैन में ‘देसी’ डिप्लोमा कोर्स की छठी बैच आरम्भ – आत्मा उज्जैन के निर्देशन में, कृषक प्रशिक्षण केंद्र (एनटीआई) और  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उज्जैन में कृषि आदान विक्रेताओं  हेतु एक वर्षीय देसी डिप्लोमा ( डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फाॅर इनपुट डिलर्स ) कोर्स की 6 ठी बैच का गत दिनों शुभारंभ  किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री आर पी शर्मा  एवं कृषि आदान विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष श्री लेखराज खत्री  मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य कृषक प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा श्री जमरा एवं उप संचालक कृषि उज्जैन श्री आरपीएस नायक विशेष अतिथि थे।  मुख्य अतिथियों ने इस बैच में शामिल अभ्यर्थियों से आह्वान  किया कि हमारे अन्नदाता किसान बंधुओं के लिए कृषि को फायदे की ओर कैसे लाया जाए,कम खर्च में ज्यादा मुनाफा,उन्नत तकनीक, नवीन संसाधनों के साथ उचित सलाह से किसानों के हित में कार्य करते हुए देश हित में अपना योगदान दें ।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में आत्मा के माध्यम से मात्र 18 महीने के अंदर ही देसी डिप्लोमा की छठी बैच शुरू की जा चुकी है एवं कृषि विज्ञान केंद्र में 12 सप्ताह की 7 बैच हो चुकी है और अगले माह 12 सप्ताह की 2 बैच और शुरू होने की संभावना है। इस मौके  पर कार्यालय उप संचालक कृषि उज्जैन के सहायक संचालक  श्री कमलेश राठौर, सहायक संचालक एफटीसी  श्रीमती अविना परिहार ,श्री जितेंद्र साकेत, सहित बैच के सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन  ‘मैनेज ‘ के फेसिलिटेटर श्री यज्ञेश शर्मा ने किया।

महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements