Crop Cultivation (फसल की खेती)

कपास (121-150 दिन) में रस चूसक कीट पर नियंत्रण कैसे करें?

Share

17 जुलाई 2023, भोपाल: कपास (121-150 दिन) में रस चूसक कीट पर नियंत्रण कैसे करें? – केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान- सिरसा, हरियाणा ने नरमा कपास फसल  की उच्च पैदावार प्राप्त करने के लिए किसानों को सलाह जारी की हैं। इस सलाह में संस्थान द्वारा नरमा कपास किसानों को 121-150 दिन के रस चूसक कीट के प्रकोप से फसल को बचाने व इन कीटो पर नियंत्रण करने के बारे में बताया गया हैं।

कपास में सफेद मक्खी पर प्रबंधन-

सफेद मक्खी के फिर से बढ़े संक्रमण प्रबंधन के लिए फसल परिपक्वता के अंतिम समय में (15 सितम्बर के बाद) इथियोन 50 ई.सी @ 2000 मि.ली. की प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सीमित मात्रा में प्रयोग करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements