जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले पत्ती भक्षक कीट से बचाव के उपाय
21 जून 2023, भोपाल: जानिए सोयबीन की फसल में लगने वाले पत्ती भक्षक कीट से बचाव के उपाय – पत्ती भक्षक कीट की केवल सुंडी ही फसल को हानि पंहुचाती है। इस कीट की सुंडी लंबी एवं भूरे रंग की होती है जिसके शरीर पर गहरे भूरे एवं पीले रंग की धारियां पायी जाती हैं। इसकी सूंडियां पत्तियों को खाकर नुकसान पहुँचाती हैं। पत्ती भक्षक कीट यह बहुभक्षी कीड़ा हैं इसके वयस्क पंतगों के अगले पंख सुनहरे, भूरे रंग के सफ़ेद धारीदार होते हैं। सूंडियाँ मटमैले हरे रंग की होती हैं जिनके शरीर पर पीले, हरे व नारंगी रंगों की लंबवत धारियां होती हैं।
सोयबीन की फसल को पत्ती भक्षक कीट से बचाने के उपाय
· फ्लूबेन्डामाइड 39.35 प्रतिशत एस.सी. 150 मि.ली/हे. से छिड़काव करें।
· या स्पायनोसेड 45 एस.सी.125 मि.ली. प्रति हे. या रायनेक्सीपीर 20 एस.सी. 100 मि.ली प्रति हे. से छिड़काव करें।
· या इन्डोक्साकार्ब 15 ई.सी.300 मि.ली. प्रति हे. के हिसाब से छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )