सोयाबीन फसल में दाने भरने की अवस्था में फली छेदक कीट का प्रकोप, कैसे करें फसल का बचाव
22 सितम्बर 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में दाने भरने की अवस्था में फली छेदक कीट का प्रकोप, कैसे करें फसल का बचाव – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन किसानों को चालू सप्ताह के लिए उपयोगी सलाह दी गई है। जो इस प्रकार है-
दाने भरने की अवस्था में फली भेदक चने की इल्ली द्वारा फलियों के अन्दर से दाने खाने की सम्भावना होती हैं, अतः इसके नियंत्रण हेतु निम्न में से किसी एक कीटनाशक का छिड़काव करने की सलाह है – इंडोक्साकार्ब 15.8 एस. सी (333 मि.ली/हे ), या फ्लूबेंडियामाइड 39.35 एस.सी (150 मि.ली.) या नोवाल्युरोन + इन्डोक्साकार्ब 04.50 % एस. सी. (825-875 मिली/हे) या इमामेक्टिन बेंजोएट 01.90 (425 मि.ली./हे)।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )