सरसों में माहू नियंत्रण के लिए पीली पट्टी लगाएँ
11 जनवरी 2023, टीकमगढ़: सरसों में माहू नियंत्रण के लिए पीली पट्टी लगाएँ – कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.एस. किरार साथ ही केंद्र के वैज्ञानिक, डॉ. एस.के सिंह, डॉ. यू.एस. धाकड़ एवं डॉ. एस.के. जाटव द्वारा क्षेत्र के किसानों को सामयिक सलाह दी गई । वैज्ञानिक डॉ. यू.एस. धाकड़ ने प्राकृतिकखेती में प्रत्येक सिंचाई के बाद जीवामृत छिडकाव करने एवं सिंचाईजल के साथ ही जीवामृत डालने की सलाह दी । पानी की बचत केलिए अच्छादन (मल्चिंग) करने के लिए खेत के कचरे का उपयोगकरने के बारे में चर्चा की, जिससे सिंचाई जल की बचत के साथखरपतवार प्रबंधन हो सके एवं अच्छादन से केचुआ दिन-रात मृदाको भुरभुरा कर सके . एवं वापसा द्वारा नमी के साथ नीचे की सतहसे पोषक तत्व पौधों की जड़ों के पास उपलब्ध होते रहेंगे।
वैज्ञानिक डॉ. एस.के. जाटव द्वारा किसानों को सरसों के खेत मेंमाहू कीट नियंत्रण के लिए पीली पटिका (येलो स्ट्रीप) लगाये, जिससे सरसों में माहू कीट को आसानी से नियंत्रण किया जा सकताहै। रासायनिक नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एस.एल. 80-100 मि.ली. या ऑक्सीडेमेटोन मिथाइल 400 मि.ली./एकड़छिडकाव करें।
महत्वपूर्ण खबर: धान (बासमती) मंडी रेट (10 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )