सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह
19 अगस्त 2022, भोपाल: सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह – सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह है कि तत्काल रोगग्रस्त पौधों को खेत से उखाड़कर निष्कासित करें तथा इन रोगों को फ़ैलाने वाले वाहक सफ़ेद मक्खी की रोकथाम हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन (125 मि ली/हे) या बीटासायफ्लुथ्रिन + इमिडाक्लोप्रिड (350 मि ली/.हे) का छिड़काव करें। इनके छिड़काव से तना मक्खी का भी नियंत्रण किया जा सकता है। यह भी सलाह है कि सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषकगण अपने खेत में विभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं।
महत्वपूर्ण खबर: दलहन उत्पादन बढ़ाने फसलों की उन्नत, पोषक किस्में विकसित करने पर जोर