सोयाबीन की देर से बुआई करने के लिए इन शीघ्र पकने वाली किस्मों का चुनाव करें
14 जुलाई 2023, भोपाल: सोयाबीन की देर से बुआई करने के लिए इन शीघ्र पकने वाली किस्मों का चुनाव करें – सोयाबीन की बुआई के लिए जुलाई महीने का पहला सप्ताह मानसून के आधार पर सबसे उपयुक्त होता है। इससे विलंबित स्थिति में सोयाबीन की फसल को पकने के लिए और अधिक उत्पादकता के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता हैं। भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन कृषको के लिए शीघ्र पकने वाली किस्मों का उपयोग करने की सलाह दी है। संस्थान ने कृषकों को सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्में जैसे JS-20-34, NRC 130, NRC 131, NRC-138 आदि को प्राथमिकता से उपयोग करने की सलाह दी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )