फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन फसल में कैसे करे चूहों का नियंत्रण

02 अगस्त 2023, भोपाल: सोयाबीन फसल में कैसे करे चूहों का नियंत्रण – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा 31 जुलाई से 6 अगस्त 2023  की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।

संस्थान ने  बताया हैं कि सोयाबीन की खेती किये जाने वाले क्षेत्रों में  अभी भी उन्हीं  कीट एवं रोगों का प्रकोप बना हुआ है, जो पिछले सप्ताह देखे गए थे। अतः सोयबीन कृषकों को सलाह है कि वे फसल में चूहो के लक्षणों को पहचान कर तुरंत चूहों पर नियंत्रण के उपाय अपनाएं और चूहों के प्रकोप से फसल को बचायें।

सोयाबीन फसल में चूहों पर ऐसे करें नियंत्रण

अपने खेतों में चूहें के नियंत्रण के उपाय अपनाएं इसके लिए अनुशंसित फ्लोकोउमाफेन 0.005% ब्लाक बेट (Strom) 15-20 बेट प्रति हेक्टेयर की दर से चूहों द्वारा बनाये गए छेदों के आसपास रखें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements