धान की फसल में बैक्टेरियल ब्लाइट का प्रकोप, कैसे करें उपचार
27 जुलाई 2023, भोपाल: धान की फसल में बैक्टेरियल ब्लाइट का प्रकोप, कैसे करें उपचार – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा चलाये गए पूसा व्हॉट्सएप सलाह सेंग्मेंट कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्या का समाधान किया जाता हैं। इस कार्यक्रम द्वारा पूसा संस्थान किसानों से बात कर उनकी फसल व कृषि संबंधी समस्याओं के बारे में जानती हैं तथा किसानों को उन समस्याओं के समाधान भी देती हैं।
उद्यमसिंह नगर से ऐसे ही एक किसान कमलहुड़िया ने पूसा संस्थान से बैक्टेरियल ब्लाइट के प्रकोप से अपनी धान की फसल के बचाव की सलाह मांगी हैं। बैक्टेरियल ब्लाइट पर रोकथाम के उपाय इस प्रकार हैं-
बैक्टेरियल ब्लाइट पर रोकथाम-
कॉपर ऑक्सीक्लोराइड की 500 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ की दर से छिड़काव करें। फसल में सात दिन बाद स्ट्रेप्टोसाईक्लीन की 40 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ की दर से छिड़काव करें तथा 10-15 दिन बाद पुनः एक छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )