फसल की खेती (Crop Cultivation)

सात ज़िलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी

02 अगस्त 2023, इंदौर: सात ज़िलों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र ,भोपाल द्वारा  मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों में मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम, रीवा,जबलपुर, शहडोल,संभागों के ज़िलों में कई जगह, इंदौर और सागर संभाग के ज़िलों में अनेक जगह,उज्जैन संभाग के ज़िलों में कुछ जगह तथा भोपाल , ग्वालियर एवं चंबल संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 2 अगस्त तक मध्यप्रदेश में दीर्घावधि औसत से २ % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 7  % कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 10 % अधिक वर्षा हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में जिन ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े मिमी में इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – जबलपुर 168.1,चंदिया ( उमरिया ),148.6 ,उमरिया  एडब्ल्यूएस 148.6 ,कुण्डम ( जबलपुर ) 139.2 ,सिहोरा 136.4 ,बीजाडांडी ( मंडला ) 135.0 , मझौली ( जबलपुर ) 134.8, बड़वारा ( कटनी )110.0 ,गोहपारू ( शहडोल ) 102.0 , काकरेली ( उमरिया )101.9 , मेंहदवानी ( डिंडोरी )96.4 , मोहगांव ( मंडला ) 96.2  मऊगंज ( रीवा ) 80.2 , पाटन ( जबलपुर ) 80.0 , सेमारिया ( रीवा ) 78.0 , ब्योहारी ( शहडोल ) 74.0 ,मवई ( मंडला ) 70.2 , पनागर ( जबलपुर )  69.6 ,मंडला 69.0 , सामनापुर ( डिंडोरी ) 68.1 , बरही ( कटनी )  67.0 , घुघरी ( मंडला ) 65.0 ,नारायणगंज  61.3 , निवास 60.8, जबेरा ( दमोह ) 59.0, बहोरीबंद ( कटनी ) 58.2 , जयसिंहनगर ( शहडोल ) 57.0, बिलासपुर 56.8 उमरिया,बिछिया 56.6 (मंडला )रहली ( सागर)56.0धीमरखेड़ा (कटनी)55.0  मानपुर (उमरिया )52.8 मनगवां ( रीवा )51.0 जैतपुर ( शहडोल ) 50.0 बुढ़ार, डिंडोरी-एडब्ल्यूएस 48.3 (शहडोल )49.0 सराय (सिंगरौली )48.6 मटियारी (मण्डला)48.0 , गोपदबनास ( सीधी ) 47.6 , बहरी  47.6 ,उंचेहरा (सतना )47.0 , सिहावल ( सीधी ) 43.0 करंजिया (डिंडोरी )42.3 मैहर (सतना )42.2  जावा ( रीवा ) 42.0 विजयराघोगढ़ (कटनी )42.0 , उमरियापान 39.6 , कटनी(मुडवारा) 38.6 ,मझौली ( सीधी )38.0 डेवसर ( सिंगरौली ) 37.0 बिजुरी (अनूपपुर ) 36.4, कोतमा 35.0 ,बिलहरी (कटनी)35.0 गुढ़( रीवा )34.0 शाहपुरा (डिंडोरी)34.0  जासो( सतना )33.3 चित्रंगी ( सिंगरौली )32.8 ,अमरपुर (डिंडोरी )32.3 मझगांव (सतना)32.1सिंगोड़ी ( कटनी) 32.0,चान्नौदी  (शहडोल)31.0 ,कुसमी (सीधी )30.0 ,सोहावल (सतना )30.0 ,नौरोजाबाद (उमरिया )28.4 ,पाली (उमरिया)  26.8,हुज़ूर (रीवा ) 26.4 रीवा,  नागोद  (सतना ),26.0  नईगढ़ी  (रीवा)25.0, सोहागपुर 25.0 (शहडोल ), पुष्पराजगढ़ (अनूपपुर) 24.7,बेनीबारी (अनूपपुर) 24.4 वेंकटनगर (अनूपपुर)24.3  ,बरगी (जबलपुर)23.0 अमरकंटक ( अनूपपुर )23.0 रामपुर (सीधी )21.5 , शाहपुरा (जबलपुर)21.4 , रामनगर (सतना)21.1 बजाग (डिंडोरी)21.0  ,अनुपपुर- एडब्ल्यूएस  20.6 ,छतरपुर- एडब्ल्यूएस 20.2 ,सतना (रघुराजनगर) 20.2 ,पन्ना-एडब्ल्यूएस 20.1 ,रायपुर कर्चुलियान (रीवा ), 20.0 गोटेगांव (नरसिंहपुर )20.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
,
पश्चिमी मध्यप्रदेश – सतवास (देवास )116.0 ,सोनकच्छ  63.0 , हाटपिपल्या 37.०,टोंकखुर्द 27.0 , खातेगांव 23.0 ,बागली 22.0 ,देवास- ईडब्ल्यूएस 21.0 , टिमरनी  (हरदा) 52.2 ,हरदा 35.6 , रहटगांव 26.0 ,भीमपुर (बैतूल )40.0 ,चिचोली 33.4 ,बैतूल 23.0 ,बदनावर ( धार )35.0 ,बड़नगर (उज्जैन) 31.0 ,रतलाम-एडब्ल्यूएस 28.0 ,बमोरी  ( गुना ) 27.0,देपालपुर ( इंदौर)  23.5 , मेघनगर ( झाबुआ )22.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने  3 अगस्त की प्रातः 8 :30  बजे तक का  मौसम का जो पूर्वानुमान बताया है , उसके अनुसार उमरिया,कटनी,जबलपुर, मंडला,पन्ना , दमोह और शिवपुरी ज़िलों में कहीं -कहीं अत्यधिक भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकिसीधी,सिंगरौली,रीवा, सतना, शहडोल,डिंडोरी,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट,सागर,छहतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर कलां ,विदिशा और रायसेन ज़िलों में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम,बैतूल देवास,ग्वालियर,दतिया,भिंड मुरैना,अनूपपुर और निवाड़ी ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात  संभावित है। आज  2 अगस्त  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements