मटर में मटर फली भेदक का नियंत्रण
11 जनवरी 2024, भोपाल: मटर में मटर फली भेदक का नियंत्रण – रबी फसलों में मटर का महत्वपूर्ण स्थान है। इस फसल को कई प्रकार के कीट नुकसान पहुंचाते हैं। यदि इनका नियंत्रण समय पर न किया जाए, तो मटर की फसल घाटे का सौदा साबित होती है।
लक्षण
फली भेदक इल्ली फलियों में छेद कर मटर के दाने विकसित होने से पूर्व ही नष्ट कर देती है।
नियंत्रण हेतु अनुशंसित कीटनाशक
क्यूनालफास 25 प्रतिशत ई.सी. 2.0 लीटर अथवा मोनोक्रोटोफास 36 प्रतिशत एस.एल. 1.0 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से 500-600 ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)