सरसों की उन्नत किस्में लगाएं
शाजापुर| कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर द्वारा गत दिनों ग्राम डंगीचा में सरसों प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिवनारायण पाटीदार, अध्यक्ष,जिला सहकारी बैक शाजापुर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोवर्धन पाटीदार, सहकारी समिति मोहन बड़ोदिया ने की। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. आर. अम्बावतिया, डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. एस. एस. धाकड़, श्री संतोष पटेल, श्री रत्नेश विश्वकर्मा एवं श्री हितेन्द्र इंदौरिया साथ ही श्री के. एस. गुर्जर, उपसंचालक, उद्यानिकी, शाजापुर कमलेश गुर्जर उद्या. वि.अधि शाजापुर, श्री जगदीश प्रसाद सरपंच ग्राम डंगीचा के साथ उन्नतशील कृषक श्री मानसिंह पाल, प्रभुलाल, जयनारायण सहित 80 से ज्यादा ग्राम डंगीचा के कृषक, महिला कृषक उपस्थित थे।
केन्द्र प्रमुख डॉ. जी. आर. अम्बावतिया ने क्लस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत लगाई गई सरसों के प्रक्षेत्र दिवस के उददेश्य को बताते हुए सरसों की उन्नत खेती करने की जानकारी दी। केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि किसान भाई सरसों की ऐसी उन्नतशील प्रजातियां लगाएं जो अधिक उपज देने वाली बीमारियों से सहनशील एवं तेल की मात्रा अधिक हो । सरसों में माहू एवं अन्य रसचूसक कीटों की रोकथाम हेतु कृषकों को इमिडाक्लोप्रिड दवा 17.5 प्रतिशत की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाटीदार द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं एवं भावांतर योजना की जानकारी दी। श्री संतोष पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपस्थित कृषकों द्वारा श्री मानसिंह पाल एवं श्री जयनारायण के प्रक्षेत्र पर सरसों की फसल का भ्रमण किया गया एवं वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों की समस्याओं का मौके पर निदान किया।