फसल की खेती (Crop Cultivation)

कैसे बनाए नीमास्त्र: रस चूसने वाले कीट और छोटी सुंडियों के नियंत्रण के लिए

12 जुलाई 2022, भोपाल: कैसे बनाए नीमास्त्र: रस चूसने वाले कीट और छोटी सुंडियों के नियंत्रण के लिए – नीमास्त्र: रस चूसने वाले कीट और छोटी सुंडियों के नियंत्रण के लिए जरूरी वस्तुएं एवं मात्रा |

क्र. जरूरी वस्तुएं मात्रा

1.नीम के पत्ते व फल पीसकर 5 कि.ग्रा.

2. गोमूत्र 5 लीटर

3. गोबर 1 कि.ग्रा.

4. पानी 100 लीटर

विधि : उपरोक्त वस्तुओं को एक ड्रम में डालकर 48 घंटे तक रखें, दिन में 3 बार लकड़ी के डंडे से घोलें फिर कपड़े से छानकर छिड़काव करें।

महत्वपूर्ण खबर: प्रोम खाद से नकली डीएपी भरते हुए पकड़ा

Advertisements