सोयाबीन की बुबाई करते समय पौधे और कतारों के बीच दूरी कितनी होनी चाहिए?
21 जून 2023, भोपाल: सोयाबीन की बुबाई करते समय पौधे और कतारों के बीच दूरी कितनी होनी चाहिए? – सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जून की अवधि में सोयाबीन की बुबाई करने से पहले कृषकों को सलाह में बताया गया है कि सोयाबीन की बोवनी हेतु किसान अनुशंसित 45 सें.मी. कतारों की दूरी का अनुपालन करें। इसके साथ ही बीज को 2-3 सें. मी. की गहराई पर बोवनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5-10 से.मी. रखें। न्यूनतम 70% अंकुरण के आधार पर सोयाबीन का बीज दर 65-70 किग्रा/हे. की दर से उपयोग करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )