नई शाकनाशी सहिष्णु धान की किस्म पूसा बासमती 1985
13 जुलाई 2023, भोपाल: नई शाकनाशी सहिष्णु धान की किस्म पूसा बासमती 1985 – धान की नई किस्म पूसा बासमती 1985 बासमती धान की पहली शाकनाशी सहिष्णु जल्दी पकने वाली किस्म है। इस किस्म की औसत उपज सिंचित रोपाई की स्थिति में 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और सूखी सीधी बुआई की स्थिति में 45.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होती है। यह किस्म 115 दिनों में पक जाती है। यह जीआई (Glycemic index- GI) क्षेत्र के राज्यों – दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए उपयुक्त है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )