एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

जंगली जानवर भगाने का यंत्र

15 जनवरी 2022, इंदौर । जंगली जानवर भगाने का यंत्र प्रायः सभी किसान फसल पकने पर खेतों में जंगली जानवरों के घुसने और फसलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर परेशान रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए किसी अज्ञात किसान ने जुगाड़ तकनीक से जंगली जानवरों को भगाने का यंत्र बनाया है ,जिसे घर बैठे मोबाइल से संचालित किया जा सकता है।  इसमें मोबाइल से साइरन तो बजता ही है , टॉर्च की रोशनी खेत में चारों तरफ घूमती है।  इसके अलावा  मशीन पर रखे पटाखे भी एक बार फूटते हैं।  सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: बांस की खेती में एक एकड़ से सवा लाख कमाएं

Advertisements