Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

महिंद्रा ओजा (OJA) सीरीज के ट्रैक्टरों का मॉडल नंबर क्या है

Share

23 अगस्त 2023, नई दिल्ली: महिंद्रा ओजा (OJA) सीरीज के ट्रैक्टरों का मॉडल नंबर क्या है – भारतीय प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में 15 अगस्त 2023 यानि मंगलवार को आयोजित एक फ्यूचरस्केप कार्यक्रम में ओजा श्रेणी के 7 नए 4WD ट्रैक्टर्स का ग्लोबल लॉन्च किया गया। हालांकि यह ट्रैक्टर केपटाउन में लॉन्च किया गया हैं, लेकिन यह भारतीय बाजार में किसानों के लिए बेचा जायेगा।

 OJA सीरीज की खास

महिंद्रा के ओजा सीरीज के यह 7 नए ट्रैक्टर्स में अन्य साधारण ट्रैक्टर की तुलना में 30-50 प्रतिशत तक कम वजन हैं। यह सारे ही 7 ट्रैक्टर्स 4 व्हील ड्राइव फीचर के साथ आते हैं। महिंद्रा ओजा सीरीज में 3 लाइटवेट ट्रैक्टर्स प्लेटफॉर्म सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटीलिटी प्लेटफॉर्म है जो 20 एचपी से 70 एचपी की रेंज में हैं। ओजा ट्रैक्टर के हर मॉडल में शटल + क्रीपर ट्रांसमिशन, 3 सिलेंडर डीआई इंजन 0.3 कि.मी. प्रति घंटा से लेकर 23 कि.मी. प्रति घंटा के स्पीड और 12 + 12 गियर ऑप्शन दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर भारत में बनेंगे और 6 महादीपों में बेचे जायेंगे। OJA 2127 को 5,64,500 रुपये (एक्स पुणे) की कीमत पर लॉन्च किया गया है और OJA 3140 को 7,35,000 रुपये (एक्स पुणे) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

ओजा सीरीज के ट्रैक्टरों के मॉडल नंबर

4WD मानक के साथ महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटिलिटी प्लेटफॉर्म पर भारतीय बाजार के लिए सात नए ट्रैक्टर मॉडल लॉन्च किए हैं, ये मॉडल हैं- OJA 2121HP, OJA 2124HP, OJA 2127HP, OJA 2130HP, OJA 3132HP, OJA 3136HP, और OJA 3140HP। इन मॉडल का आखिरी दो अंक ट्रैक्टर के हॉर्स पावर  को दर्शाते हैं जैसे OJA 2121एचपी में 21 हॉर्स पावर हैं और OJA 2124एचपी में 24 हॉर्स पावर हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements