सिंचाई उपकरणों के अतिरिक्त लक्ष्य जारी
16 दिसंबर 2021, इंदौर । सिंचाई उपकरणों के अतिरिक्त लक्ष्य जारी – आयुक्त ,संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी , भोपाल मप्र द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक ‘पर क्रॉप , मोर क्रॉप ‘ योजनानातर्गत वर्ष 2021 -22 हेतु जिलों की मांग अनुसार ड्रिप,मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के अतिरिक्त लक्ष्यों का निर्धारण किया गया था, जिन्हें आज जारी किया गया, जो जिला अनुसार इस प्रकार है -बड़वानी -ड्रिप सामान्य वर्ग 500 और अजजा वर्ग 200 , बालाघाट -ड्रिप अजजा वर्ग 30, रायसेन -सामान्य वर्ग मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर 200 ,पोर्टेबल स्प्रिंकलर 400, अजा और अजजा वर्ग के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर के 50 -50 लक्ष्य जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ़्तार वर्ष 2021 -22 के अंतर्गत राईपनिंग चैंबर हेतु सागर जिले में सिर्फ सामान्य वर्ग के लिए 100 का भौतिक लक्ष्य जारी किया गया है, जिसकी वित्तीय लागत 35 लाख को सामान्य मद में जारी किया गया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पूल में आवंटित अजजा /अजा वर्ग के लक्ष्य निरस्त किए गए हैं।