मिट्टी की नमी आसानी से जांचने वाला यन्त्र
29 जुलाई 2021, इंदौर । मिट्टी की नमी आसानी से जांचने वाला यन्त्र – किसानों की सुविधा के लिए नित नए यंत्र विकसित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आईसीएआर-एसबीआई, कोयंबटूर द्वारा विकसित एवं टेक सोर्स साल्यूशंस कम्पनी बेंगलुरु द्वारा निर्मित मिट्टी की नमी जांचने का यह ऐसा सूचक यंत्र है , जिससे खेत की नमी को आसानी से जांचा जा सकता है और यह पता लगाया जा सकता है, कि फसल को सिंचाई की जरूरत है या नहीं। यह यंत्र पानी की बचत में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
टेक सोर्स साल्यूशंस कम्पनी के श्री विनय कृष्णा ने कृषक जगत को बताया कि इस यंत्र से मिट्टी की नमी को आसानी से जांचा जा सकता है। इसमें दो रॉड लगी हुई है , जिन्हें ज़मीन में गाड़ते ही मिट्टी की नमी का पता इस यंत्र में लगे चार एलईडी से चल जाता है। इसमें नीला रंग पर्याप्त नमी का संकेत देकर सिंचाई नहीं करने का संकेत देता है , जबकि हरा रंग तुरंत सिंचाई नहीं करने का संकेत देता है। नारंगी रंग कम नमी की ओर इशारा कर सिंचाई करने का संकेत देता है , वहीं लाल रंग तुरंत सिंचाई करने की ज़रूरत को बताता है। इस यंत्र की अधिकतम कीमत 1650 रुपए है। श्री कृष्णा ने कहा कि इस मृदा नमी संकेतक को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में जल संरक्षण के लिए नई तकनीक के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान और नवाचार के लिए पहला पुरस्कार मिला है।