Uncategorized

टाटा मोटर्स की एसयूवी टाटा नैक्सन लाँच

इंदौर। टाटा मोटर्स ने जैन-नैक्सट लाइफ स्टाइल एसयूवी-टाटा नैक्सन लांच की। काम्पैक्ट एसयूवी वर्ग की टाटा नैक्सन कंपनी की ‘इंपैक्ट डिजाइनÓ फिलॉसफी पर आधारित चौथा वाहन है। इसमें ग्लोबल और कंटेपरेरी डिजाइन तथा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टेक्नालॉजी एवं खूबियां शामिल हैं।
श्री विवेक श्रीवत्स, हेड – मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स ने कहा, ‘हम भारत में एसयूवी सैगमेंट को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं, नैक्सन हमारी नई पीढ़ी के उन ग्राहकों की आकांक्षाओं और व्यावहारिक जरूरतों को पूरा करने वाली पेशकश है जो एसयूवी के लैवल नैक्स का अनुभव करना चाहते हैं। अपनी अनूठी स्टाइलिंग तथा सर्वाधिक सराही जाने वाली वाली खूबियोंं के चलते नैक्सन विजेता है और युवा, शहरी ग्राहकों के लिए एकदम परफैक्ट कार है। यह स्पोर्टी एसयूवी है जिसे डायनामिक हैडलिंग, स्पोर्टी, परफॉरमेंस, स्मार्ट कनेक्टीविटी तथा कम्फर्ट के मोर्चे पर उत्कृष्टता और उन्नत सुरक्षा खूबियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अपनी नई टर्न अराउंड रणनीति के दम पर हम अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार के लिए नए सिरे से जोर दे रहे हैं और तेजी से नए उत्पादों को बाजार में ला रहे हैं। टाटा नैक्सन चार वेरिएंट्स – ङ्गश्व ङ्गरू, ङ्गञ्ज, ङ्र्गं+ में तथा पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध है और इसमें 750000 किलोमीटर अथवा 2 साल, जो भी कम हो की वारंटी मिलेगी। इंदौर एक्स-शोरूम कीमत 5,92,159 रु. (पेट्रोल संस्करण) और 6,92,274 रु. (डीजल संस्करण) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Advertisements