कम्पनी समाचार (Industry News)

छत्तीसगढ़ में बॉयर सेमिनिस सीड्स की नई संकर किस्म ‘शिखा मिर्च’ लांच

24 मई 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में बॉयर सेमिनिस सीड्स की नई संकर किस्म ‘शिखा मिर्च’ लांच –  विगत दिनों बॉयर सेमिनिस वेजिटेबल सीड्स कंपनी द्वारा मिर्च की नई संकर किस्म ‘शिखा’ को छत्तीसगढ़ में लांच किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के दूरदराज से आए अनुभवी एवं प्रगतिशील किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के जोनल बिजनेस मैनेजर श्री पंकज रांगे, रीजनल बिजनेस मैनेजर श्री शरद रामरकर, मार्केटिंग डेवलपमेंट मैनेजर श्री पंकज आवरे, अप्रेंटिस कविता चुफाल, बॉयर क्रॉप प्रोडक्शन के मार्केट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर श्री राजेश दुबे, कॉमर्शियल मैनेजर टी. अशोक  रेड्डी, कैम्पियन मैनेजर श्री शिरीश सोनवाने, फ्रूड चैन मैनेजर नंदिनी मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रीब्यूटर मे. भारत कृषि केंद्र रायपुर से श्री मनीष परमार, छाबडिय़ा बीज भंडार भाटापारा से श्री दिलीप कुमार छाबडिय़ा, प्रगतिशील कृषक श्री हितेश वरुण एवं श्री राजेश भाई चावड़ा सहित दुर्ग जिले के टेरेटरी बिजनेस मैनेजर श्री विशाल मेटानगले पाटिल विशेष रूप से उपस्थित थे।

उक्त अवसर पर कंपनी के जोनल बिजनेस मैनेजर श्री रांगे ने प्रगतिशील किसान भाइयों को कंपनी प्रोफाइल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि बॉयर कंपनी भारत से भारत में 125 वर्षों से किसानों के बीच कार्य कर रही है। बॉयर कंपनी 85 देशों में अपना बिजनेस कर रही है। कंपनी का स्वयं का आरएनडी सेंटर है। जिस पर कंपनी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सेमिनिस कंपनी भारत में टमाटर बेचने वाली कंपनी है।

बॉयर सेमनिस के पास पास टमाटर के अलावा मिर्च, भिंडी केला, खीरा, पत्तागोभी, फूलगोभी जैसे क्वालिटी प्रोडक्ट की काफी लंबी रेंज है। जो कि किसानों के लिए काफी उपयोगी है। बॉयर सेमिनिस के पास क्वालिटी व ट्रस्ट दोनों है, जो किसानों के विश्वास का प्रतीक बना हुआ है।

कंपनी के अधिकारी डिस्ट्रीब्यूटर व प्रगतिशील किसानों द्वारा कंपनी की नई संकर किस्म ‘शिखा मिर्च’ की  लांचिंग की गई। डेवलपमेंट मैनेजर श्री आवरे ने किसानों को नई संकर किस्म ‘शिखा मिर्च’ की विशेषताओं के बारे में  जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘शिखा मिर्च’ संकर किस्म वाली हरी मिर्च, जिसमें अधिक तीखापन, फल का एक समान आकार,फल की लंबाई 7-9 सेंटीमीटर है एवं मोटाई 1 सेंटीमीटर है। शिखा मिर्च का तना मोटा, पौधा स्ट्रांग होने के कारण ब्रांचिंज ज्यादा ब्रांच आते हैं। इससे उत्पादन ज्यादा मिलता है। यह किस वायरस के प्रति सहनशील है। फल का वजन 3.5 से 4 ग्राम तक वजनी है। यह किस्म 50 से 60 दिन में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। फल वजनी होने के कारण यह एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होती है। किसान भाई इस किस्मों की बुआई के 30 35 दिन बाद रोपाई करें। कतार से कतार की दूरी 75 से 90 सेंटीमीटर व पौधे से पौधे की दूरी 45 से 60 सेंटीमीटर रखें। शिखा मिर्च की बीज दर 60-100 ग्राम प्रति एकड़।

अगस्तया (टमाटर)-  टमाटर की यह किस्म अधिक उपज देने वाली है। फल का आकार गोलाकार, औसतन वजन 100-110 ग्राम प्रति फल का आकार एक समान गहरा लाल एवं ठोस है। अगस्त्या की हर तुड़ाई पर एक समान फल आते हैं, जिससे किसान भाइयों को कम लागत से अधिक मुनाफा हो रहा है।

इस किस्म को लगाने की सही तरीका जून से अगस्त तक, बुवाई के 25-30 दिन बाद रोपाई करें। कतार से कतार की दूरी 90 सेंटीमीटर, पौध से पौध की दूर 45-60 सेंटीमीटर रखें। टमाटर के बीज दर 50 से 60 ग्राम प्रति एकड़।

बॉयर क्रॉप साइंस के मार्केट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर्स श्री राजेश दुबे ने किसान भाइयों को सब्जियों में लगने वाली बीमारियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने मिर्च में लगने वाली थ्रिप्स, ब्लैक बीमारी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने रसचूसक कीटों जैसे- सफेद मक्खी, माईट्स, थ्रिप्स को कैसे कंट्रोल करें के बारे में बताया। श्री दुुबे ने किसान भाइयों को आईपीएम पेस्टिसाइड मैनेजमेंट के बारे में भी बताया।

महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास- मुख्यमंत्री ने पाटन के ग्राम सांकरा में 120 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भवनों का शिलान्यास किया।

न्याय योजनाओं की 2028 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि का अंतरण- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने न्याय योजनाओं की राशि का अंतरण किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 24 लाख 52 हजार किसानों को 1894 करोड़ 93 लाख रूपए की प्रथम किश्त अंतरित की गई। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 5 लाख 63 हजार हितग्राहियों के खाते में 112 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। इसी तरह गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों, गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों को 13 करोड़ 57 लाख रूपए का भुगतान किया गया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अंतर्गत 13 जिलों के 3085 क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख रुपए का वितरण किया गया।

Advertisements