कम्पनी समाचार (Industry News)

ह्युंडई की ALCAZAR हुई लॉन्च

26 जून 2021, नई दिल्ली ।  ह्युंडई की ALCAZAR हुई लॉन्च – दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई माटेर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहली थ्री रो (तीन पंक्तियों वाली) एसयूवी  ALCAZAR को लॉन्च कर दिया है। इसके पॉवरफुल फीचर्स की वजह से जहां युवाओं और एडवेंचर लवर्स और ज्यादा स्पेस की वजह से फैमिली ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। ह्युंडई ALCAZAR की लॉन्चिगं के मौके पर ह्युंडई मोटर इंडिया लि. के एमडी व सीईओ श्री एस.एस. किम ने कहा कि भारत में शानदार 25 साल पूरे करते हुए इस साल हमने नए सफर की शुरुआत की है। ह्युंडई ने नए सेग्मेंट में कदम रखा है और हमारा लक्ष्य पूरे देश में अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम ट्रैवल एक्सपीरियंस को नए सिरे से परिभाषित करना है। भारत में ह्युंडई के पास विविधता से भरी एसयूवी लाइनअप है और हर मॉडल ग्राहकों को अनूठा अनुभव देता है, उनकी महत्वाकांक्षाओं और विविध जरूरतों को पूरा करता है। अपने पोर्टफोलियो को और मजबतू करने के लिए हम ह्युंडई ALCAZAR की लॉन्चिंग के साथ अब 6 व 7 सीटर एसयूवी के नए सग्ेमेंट में कदम रख रहे हैं।

कंपनी ने बताया कि ALCAZAR की शुरूआती कीमत 16,30,300 रूपए (16 लाख 30 हजार 3 सौ) है। ALCAZAR के निर्माण में 75.6 प्रतिशत हाई स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया है, जो कि इसे और मजबूत बनाता है। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर क्षमता का एमपीआई इंजन दिया गया है जो कि 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर क्षमता का सीआरडीआई इंजन दिया गया है जो कि 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों ही सेग्मेंट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि ह्युंडई कंपनी ने ALCAZAR को छह कलर ऑप्शन पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट, टाइगा ब्राउन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन (पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैकऔर टाइटन ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक) में पेश किया गया है।

Advertisements