Uncategorized

पंजीकृत कृषकों के उपज की होगी खरीदी

Share

राजगढ़। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर समस्त पंजीकृत कृषकों की उपज की खरीदी समय-सीमा में की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा गत दिवस समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों की खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण करने ब्यावरा, नरसिंहगढ़ एवं झाड़ला पंहुचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था बनाए रखने में कृषक बंधुओं से सहयोग कि, की अपेक्षा किसानो की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निराकरण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधकों को तौल-कांटे एवं छन्नों की संख्या बढाने तथा उपज तुलाई की गति बढाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा उपज की खरीदी निर्धारित एफएक्यू अनुसार हो। इस उद्येश्य से उपज खरीदी के पूर्व छन्ना लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होने निर्देशित किया की खरीदी केन्द्रो में ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। केन्द्रों में अव्यवस्था नही हो।
इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मंडी सचिव एवं कृषक बन्धु मौजूद रहे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *