समस्या- मसाला फसल हल्दी की खेती कब करते हैं, विस्तार से बतलायें.
लल्लूलाल सेनी, बम्होरी, सागर
समाधान– आप मसाला फसल हल्दी लगाना चाहते हैं. यदि तकनीकी का पालन करके हल्दी लगाई जाये तो अच्छा लाभ मिल सकता है. आप निम्न उपाय करें.
- बुआई समय चल रहा है. जहां कहीं पानी की सुविधा हो हल्दी लगाई जा सकती है.
- इसकी जातियों में सी.एल. 326, सी.एल. 327, कस्तूरी, पीताम्बरा, रोमा, सूरमा, सोनाली इत्यादि.
- खेत की तैयारी मिट्टी पलटने वाले हल से करें. बखर करें तथा आखिरी बखरनी में गोबर खाद डालें.
- 20 से 25 क्विंटल हल्दी प्रति हेक्टेयर लगेगी.
- 5 से.मी. गहरी नालियां बनाकर कतार से कतार 30 से.मी. तथा कंद से कंद 20 से.मी. दूरी रखी जाये.
- अन्य उर्वरक में 130 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 किलो म्यूरेट आफ पोटाश डालें.
- सिंचाई आवश्यकतानुसार करें.