Uncategorized

समस्या- मैं गेंदे की खेती करना चाहता हूं क्या इसे लगाने का समय है अन्य जानकारी भी दें।

– दीपक यादव, होशंगाबाद
समाधान- गेंदा वर्ष में तीन बार लगाया जा सकता है। वर्षाकालीन फसल हेतु नर्सरी जून में, शीतकालीन फसल हेतु मध्य सितंबर में और जायद में जनवरी-फरवरी में नर्सरी डाली जा सकती है। आप निम्न प्रकार से गेंदा की सफल खेती कर सकते हैं।

  • खेत की तैयारी किसी भी अन्य फसल की तरह ही करें।
  • गोबर खाद 200-300 क्विंटल/हे. की दर से डालें।
  • एक हेक्टर में रोपाई हेतु 500 ग्राम बीज सामान्य किस्मों का तथा 250 ग्राम बीज हाईब्रिड किस्म का पर्याप्त होगा।
  • एक माह की रोप मुख्य खेत में रोपी जा सकती है। रोपाई यथासम्भव शाम के समय ही करें।
  • अफ्रीकन किस्मों की रोपाई पौध से पौध 30 से.मी. तथा कतार से कतार 45 से.मी. की दूरी पर करें।
  • 260 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
  • अफ्रीकन तथा फ्रेन्च की विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं चयन करके लगाये।
  • रोपाई के 30-35 दिनों बाद पौधों के ऊपरी भाग को काटें ताकि अधिक शाखायें प्राप्त हो सकें और अधिक फूल खिल सकें।
  • फूलों को नोचकर नहीं निकालें बल्कि सावधानी से तोड़ें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *