Uncategorized

कलेक्टर ने ली पॉली हॉउस संचालकों की बैठक

Share

नीमच। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने गत दिनों जिले के पॉली हॉउस संचालक किसानों की बैठक ली और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एस.एन.फ्रेश. की तरह अन्य प्रगतिशील किसान भी समूह में संरक्षित खेती करें, गुणवत्तापूर्ण फसल उत्पादित करें और सभी किसान अलग-अलग किस्म की फसल उगाएं, ताकि उनको विपणन की समस्या ना आए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, उप संचालक उद्यानिकी श्री एस. सी.शर्मा, सहायक संचालक कृषि डॉ. यतीन्द्र मेहता भी उपस्थित थे।
बैठक में एसएन फ्रेश सेमार्डा (ग्राम पंचायत दारू) के कृषि विशेषज्ञ डॉ. संतोषसिह ने कहा कि समूह में खेती करेंगे तो काफी लाभ होगा। अपनी उपज को उच्छा बाजार मिलेगा और वाजिब दाम भी हासिल होंगे। श्री अनिल नाहटा एवं श्री सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि एसएन फ्रेश द्वारा उत्पादित ककड़ी, पुदीना, जल्दी ही विदेशों में निर्यात होने लगेगा। कलेक्टर ने एस.एन.फ्रेश. द्वारा संरक्षित सामूहिक खेती पर चर्चा की- इसके पूर्व कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने एसएन फ्रेश के डॉ. संतोषसिंह श्री सत्यनारायण पाटीदार , श्री अनिल नाहटा से अपने कक्ष में भेंट कर उन सामूहिक खेती एवं सरंक्षित के बारे में विस्तारपर्वूक जानकारी ली।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *