कृषि में भारत-इजराईल हमराह हुए
‘अब भारत में भी उगाते हैं इजराईल जैसा चेरी टमाटर।’ शायद यही बता रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इजराईल के प्रधानमंत्री श्री बेन्यामिन नेतन्याहू को। गत दिनों गुजरात के साबरकांठा जिले में बडराड स्थित भारत एवं इजराईल के सहयोग से 12 करोड़ की लागत से निर्मित सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र भ्रमण के दौरान। इस अवसर पर श्री मोदी ने श्री नेतन्याहू को केन्द्र की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी, साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने वीडियो लिंक के जरिये कच्छ जिले के कुकामा स्थित खजूर उत्कृष्टता केन्द्र का भी उद्घाटन किया और किसानों से चर्चा की।