भोपाल। राज्य शासन कृषि विभाग ने रबी 2017-18 के लिए उर्वरक नीति में आंशिक संशोधन करते हुए मार्कफेड के लिए यूरिया 75 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत विमुक्त करने का निर्णय लिया है। शेष उर्वरकों की व्यवस्था यथावत रहेगी। शासन ने सहकारी संस्थाओं में यूरिया की निरन्तर आपूर्ति के लिए यह संशोधन किया है। ज्ञातव्य है कि गत रबी 2016-17 में राज्य शासन द्वारा यूरिया-डीएपी 50-50 प्रतिशत, काम्पलेक्स 80 प्रतिशत, एमओपी 60 प्रतिशत, एसएसपी 55 प्रतिशत एवं अन्य उर्वरक 50 प्रतिशत सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वितरण करने का निर्णय लिया गया था।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
समस्या- क्या बाजरा हमारे क्षेत्र में पैदा किया जा सकता है. कौन सी जाति कितना बीज, उर्वरक विस्तार से बतलायें.
विनायक राव, मुलताई समाधान -बाजरा एक कम वर्षा में सफलता से पैदा की जाने वाली फसल है. मुलताई में वर्षा अच्छी होती है परन्तु वहां की भूमि में मूंगफली, ज्वार हो जाती है. बाजरा भी हो जायेगा. आप निम्न उपाय
किसान आंदोलन से डिजिटल का डमरू थमा 1 जून से नहीं हुआ उर्वरक वितरण डीबीटी पर
(विशेष प्रतिनिधि) भोपाल। उग्र हुए किसान आंदोलन की आंच में तपी सरकार फूंक-फूंक कर छाछ पी रही है। आत्ममुग्ध शिवराज सरकार प्रशासन के हर मामले के डिजिटलीकरण के प्रयास में बैकफुट पर आ रही है। 1 जून से उर्वरक वितरण
मार्कफेड बनाएगा फर्टिलाइजर टेस्टिंग लैब
भोपाल। एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन एसएसपी और अन्य उर्वरकों की गुणवत्ता जाँचने के लिये प्रयोगशाला बनायेगा। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने प्रबंध संचालक मार्कफेड को प्रयोगशाला स्थापित करने का प्रस्ताव विभाग को देने के लिये
इफको ने एनपी उर्वरक की कीमत घटाई
18 नवम्बर 2020, नई दिल्ली। इफको ने एनपी उर्वरक की कीमत घटाई – इफको ने एनपी 20:20:0:13 अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट उर्वरक की कीमत में 50 रुपये प्रति बैग की कमी करने की घोषणा की है। नयी कीमत पूरे देश में
खाद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ
भोपाल। जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के गोराघाट में गत दिनों खाद बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार हर
30 जून 2020 को एक दिन में रिकॉर्ड 73 उवर्रक रेक भेजे गए
30 जून 2020 को एक दिन में रिकॉर्ड 73 उवर्रक रेक भेजे गए 3 जुलाई 2020, नई दिल्ली। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने 30 जून, 2020 को एक दिन में 73 उर्वरक रेक भेजने के लिए उर्वरक विभाग के