Uncategorized

श्री कुमठ सम्मानित

मंदसौर। पिछले 50 वर्षों से कृषि आदान के क्षेत्र की अग्रणी संस्था मे. मन्नालाल हस्तीमल कुमठ पिपलिया मंडी ने, गुजरात स्टेट फर्टि. एंड केमिकल्स कंपनी बड़ौदा के यूरिया, डी.ए.पी., अमोनिया सल्फेट का जिले में सर्वश्रेष्ठ विक्रय कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर कंपनी के प्रबंध संचालक श्री आनन्द मोहन तिवारी ने इन्दौर में हुए विक्रेता सम्मेलन में श्री अशोक कुमठ को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मान किया। क्षेत्र में मन्नालाल हस्तीमल कुमठ उर्वरक विक्रय के अलावा सामाजिक गतिविधियों में भी पहचान रखती है। श्री अशोक कुमठ के सम्मानित होने पर क्षेत्र के विक्रेताओं एवं शुभचिन्तकों ने बधाई दी है।

Advertisements