इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर स्टोरेज सॉफ्टवेयर से किसानों को लाभ मिलेगा
भोपाल। सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि मार्कफेड द्वारा इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजर स्टोरेज सॉफ्टवेयर (आईएफएसएस) में कम्पनी लॉग इन एवं डिजिटल हस्ताक्षर से फर्टिलाइजर पावती जारी करने से किसानों, मार्कफेड प्रबंधन और कम्पनियों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे अनावश्यक पेपर वर्क में होने वाला विलंब अब नहीं होगा। पावती जारी करने का कार्य पेपरलेस होगा, जिससे किसानों को तत्काल फर्टिलाइजर उपलब्ध होगा। इससे मार्कफेड द्वारा फर्टिलाइजर वितरण की कार्यवाही पारदर्शी होगी। श्री सारंग गत दिनों मार्कफेड मुख्यालय में इंटीग्रेटेड फर्टिलाइजन स्टोरेज सॉफ्टवेयर में कम्पनी लॉगइन एवं डिजिटल हस्ताक्षर से फर्टिलाइजर पावती जारी करने संबंधी कार्य का शुभारंभ कर रहे थे।
ऑनलाइन खाद की डिलेवरी के कारण गोदामों से खाद के उठाव में तेजी आयेगी। ऑनलाइन भुगतान से फर्टिलाइर कम्पनी के क्लेम भी जल्दी मिलेंगे। मुख्यालय स्तर से पूरी प्रक्रिया की निगरानी करना संभव होगा। यह प्रक्रिया ईको फ्रेंण्डली, श्रम और समय को बचाने वाली है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मार्कफेड श्री रमाकांत भार्गव, संचालक श्री रमेश पायलेट, श्री वीरेन्द्र पाठक, एम.डी. मार्कफेड श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और आयुक्त सहकारिता श्रीमती रेणु पंत तथा उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। महाप्रबंधक उर्वरक श्री एम.के. पाठक ने आभार व्यक्त किया।