Uncategorized

सरसों में 2 लाख 27 हजार का हुआ मुनाफा

Share

बालोदा बाजार (छत्तीसगढ़) पलारी विकासखंड के ग्राम-सिसदेवरी के प्रगतिशील कृषक श्री नोहरलाल चंद्राकर ने अपनी 12 एकड़ जमीन में सरसों प्रजाति महिको गोल्ड का प्रति एकड़ 2 किलो बीज 200 रु. प्रति किलो क्रय कर नवम्बर माह में बोया। जिसका 5 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन फरवरी माह में प्राप्त हुआ। बोनी, सिंचाई, मजदूरी पर 20 हजार रु. खर्च हुआ। फसल में एक बार कीटनाशक का छिड़काव किया गया, जिस पर व्यय 5 हजार रु. एवं कटाई-गहाई पर लगभग 18 हजार रु. खर्च कर सरसों को समीपस्थ मंडियों में वर्तमान दाम 4500 रुपये प्रति क्विंटल पर विक्रय किया। कुल आमदनी 2 लाख 70 हजार रुपये हुई। कुल खेती पर लागत 43 हजार रुपये। इसी प्रकार श्री चंद्राकर को 2 लाख 27 हजार का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। कृषक श्री नोहरलाल चंद्राकर के मो. : 9685698822 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *