चैनल पार्टनर के साथ – अदामा इंडिया का शकेद उत्सव
इन्दौर। विगत दिवस विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शुमार अदामा ने सोयाबीन के खरपतवारनाशक शकेद की सफलता पर शकेद उत्सव मनाया। इस अवसर पर प्रदेशभर से करीब 1200 विक्रेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडिया श्री एसबीव्हीआर प्रसाद, विशेष अतिथि डायरेक्टर श्री पुल्लेह नरहरि, सीबीयू हेड श्री जी.पी. नायडू, मार्केटिंग हेड ऑल इंडिया श्री सी.ए.एस. नायडू, जीएम श्री अविनाश पांडे और एजीएम मार्केटिंग श्री सुजीत पंचारिया ने दीप प्रज्जवलन कर किया। श्री प्रसाद ने बताया कि अदामा फार्मर फेमिली की इस्राईल बेस कंपनी रही है। अपने रिसर्च के दम पर अदामा नयी टेक्नालॉजी के वैल्युएबल यूनिक प्रॉडक्ट्स किसानों को उचित दाम में उपलब्ध करा रही है। श्री नरहरि ने कंपनी की स्ट्रेटेजी पॉलिसी और न्यू प्रॉडक्ट परफॉरमेंस पर सविस्तार चर्चा की। श्री जी.पी. नायडू ने पिछले वर्ष प्रदेशभर में शकेद को मिली अपार सफलता का श्रेय अपने चैनल पार्टनर्स और म.प्र. टीम को देते हुए कंपनी की बिजनेस स्ट्रेटेजी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कंपनी 15-20 नए यूनिक उत्पाद लांच करेगी। श्री अविनाश पाण्डे ने कहा कि शकेद की सफलता का सेलिब्रेशन करने ही हम सभी यहां उपस्थित हुए हैं। इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग से हमें शकेद की सर्वाधिक बिक्री करनी है। कार्यक्रम में पधारे विक्रेताओं व किसानों ने शकेद के उपयोग और विक्रय पर अपने सकारात्मक अनुभव सबके साथ शेयर किए।
कार्यक्रम में कंपनी द्वारा तीन नए अत्याधुनिक उत्पाद नरकिस (धान का बीडीसाइड), फलिग (मक्का का बीडीसाइड) व अप्रोपो (फंगीसाइड) की लांचिंग की गई। कार्यक्रम में कंपनी द्वारा बिजनेस आधार पर विभिन्न केटेगरी डायरेक्टर क्लब, लायन क्लब के अंतर्गत उत्कृष्ट विक्रेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार श्री पंचारिया ने माना। कार्यक्रम में कंपनी अधिकारी एजीएम सेल्स सर्वश्री संजय सिंह, आरएम संजय मालवीय, संजीव गुप्ता, सचेन्द्र सिंह, महेश मिश्रा, भारत रेड्डी व एमडीएम राजेश द्विवेदी, आशीष जैन, सुनील दुबे, गर्वित गुप्ता, अखिलेश सिंह, विवेक रेकवार एवं समस्त अदामा टीम उपस्थित थी।