Uncategorized

वर्षा में मुर्गियों की देखरेख

पशुपालकों को अपनी पशु संपदा का वर्षभर क्या ध्यान रखना पड़ता है। परंतु वर्षाऋतु या मानसून के दौरान उनकी यह जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि मौसम के प्रतिकूल प्रभाव के कारण उत्पादन में कमी हो जाती है। सामान्यत: मौसम को बसंत, ग्रीष्म, शरद एवं शीत ऋतु में विभाजित किया गया है। हमारे देश में वर्षाऋतु के दौरान उत्पादन में कमी हो जाती है। कुछ प्रबंधन के तरीकों को अपनाकर जैसे की गृह, खाद्य, पानी इत्यादि का उचित प्रबंधन करके इन सभी समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है। तापमान में गिरावट होने के कारण वर्षाऋतु या मानसून के दौरान वातावरण के तापमान में गिरावट हो जाती है। तापमान में इस गिरावट का मुर्गियों या चूजों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जो कि इस प्रकार है:
  • तापमान में कमी होने के कारण चूजों की मृत्यु दर लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
  • तापमान में गिरावट होने के कारण अंडा उत्पादन में भी कमी हो जाती है।
  • मुर्गियां अपने शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिये ज्यादा खाती है।
  • मुर्गियों के बिछावन में सामान्यत: नमी 20 से 30 प्रतिशत तक होनी चाहिए। परंतु मानसून के दौरान नमी बढ़ जाती है जिससे कई बैक्टीरिया, फफूंद एवं प्रोटोजोआ की वृद्धि बढ़ जाती है।
  • र्षाऋतु के दौरान कई खतरनाक बीमारियों जैसे स्वास रोग अस्पर्जिलोस, कॉक्सिडियोसिस, न्यूमोनिया तथा कई परजीवी रोग होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

गृह प्रबंधन

  • मुर्गियों के बाड़े की मरम्मत मानसून के पहले ही कर देनी चाहिए ताकि उसमें किसी भी प्रकार का जल स्राव ना हो एवं बाड़ी में ऊपर की तरफ वेंटीलेटर लगा देना चाहिए।
  • अंडा देने वाली मुर्गी के बारे में इस प्रकार की व्यवस्था हो कि उनका मल बरसात के पानी के प्रवाह में ना आए।
  • ड्रेनेज के लिये बना हुए गटर की सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए।
  • बाड़े के फर्श की नियमित सफाई होनी चाहिए एवं उस पर चूना छिड़क देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की नमी ना हो।

खानपान संबंधी प्रबंधन

Advertisement
Advertisement
  • मुर्गियों के लिये खाद्य पदार्थ उचित मात्रा में संग्रह करके रख लेना चाहिए। खाद्य पदार्थ की बोरियों को जमीन से लगभग 1 फीट ऊपर तथा दीवा से आधे फीट दूर लकड़ी के पट्टों के ऊपर रखना चाहिए।
  • विटामिन्स तथा मिनरल्स सप्लीमेंट की बोतलों को अच्छे तरीके से सील करके रखना चाहिए ताकि उसमें किसी भी प्रकार की नमी अवशोषित ना हो पाए।
  • वर्षाऋतु के दौरान फिशमील तथा अंडे की खोल का पाउडर आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं। इन्हें उचित मात्रा में संग्रह करके रखना चाहिए।

जल संबंधी प्रबंधन

  • पानी की नियमित समय पर इ. कोलाई तथा अन्य सूक्ष्म जीवों की जांच के लिए भेजते रहना चाहिए।
  • बैक्टीरिया से होने वाली कई बीमारियां दूषित जल के कारण होती है। दूषित या मृदा युक्त जल को मुर्गियों को पीने के लिये नहीं देना चाहिए। पानी को फिटकरी से उपचारित करके 24 घंटे तक रख देना चाहिए ताकि सभी अशुद्धियां तली में बैठ जाएं एवं इसके बाद इसे मुर्गियों को पिलाना चाहिए।
  • इसके अलावा दूषित जल को ब्लीचिंग पाउडर के द्वारा भी शुद्ध किया जा सकता है। 1 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर, जिसमें 35 प्रतिशत क्लोरीन मौजूद है, यह 500 लीटर पानी को शुद्ध करने के लिए उपर्युक्त है।
  • पानी संग्रहित किए हुए तन को ढक कर रखना चाहिए ताकि उसमें वर्षा का जल प्रवेश ना कर पाए तथा टैंक और पाइप लाइन की नियमित समय अंतराल में सफाई करते रहना चाहिए।

अन्य प्रबंधन

Advertisement8
Advertisement
  • फार्म में बरसात का पानी कहीं भी एकत्रित नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे कई कीटाणुओं तथा कीड़े-मकोड़ों का प्रजनन तथा वृद्धि बढ़ जाती है। इसके लिए कई कीटाणुनाशक दवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • मुर्गियों तथा चूजों में मुंह से देने वाले टीके के लिये क्लोरीन युक्त जल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • मानसून के तनाव को कम करने के लिए 200 से 400 पीपीएम विटामिन सी तथा विटामिन बी मुर्गियों तथा चूजों के खाने में मिला देना चाहिए।
  • ऐसे क्षेत्र जहां भारी बरसात तथा बाढ़ होने की संभावना रहती है वहां फार्म का इंश्योरेंस करा लेना चाहिए।
बिछावन का प्रबंधन

Advertisement8
Advertisement
  • बिछावन में नमी लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक होनी चाहिए। बिछावन में नमी का ज्यादा प्रतिशत कई कारणों की वजह से हो सकता है जैसे कि
  • बिछावन जिस भी पदार्थ जैसे की चावल की भूसी, कागज आदि का बना है वह खराब होना।
  • मुर्गियों में पाचन संबंधी बीमारी होना।
  • बाड़े में सामान्य से अधिक संख्या चूजे या मुर्गियों को रखना।
  • बिछावन के लिये चावल की भूसी बरसात के मौसम में बहुत कम मात्रा में उपलब्ध हो पाती है अत: उचित मात्रा में इसे संग्रहित करके रखना चाहिए।
  • बिछावन को नियमित अंतराल में पलटते रहना चाहिए एवं साथ ही यह जिले बिछावन को हटाकर नया बिछावन बिछा देना चाहिये।
  • गीले बिछावन को 1 किलो शुष्क चूना पाउडर प्रति 12 से 16 स्क्वायर फीट की दर से उपचारित कर सकते हैं। इसके अलावा अमोनियम सल्फेट पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • बाड़े में अमोनिया का स्तर कम से कम 10 पीपीएम नियंत्रित रखना चाहिए।
  • डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह द्य डॉ. दिव्या तिवारी
  • डॉ. आर.के.जैन द्य डॉ एम. के. मेहता
    पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय, महू

आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement