Uncategorized

विदर्भ के 10 हजार किसानों के लिए

जैन इरिगेशन ड्रिप सिस्टम लगाएगा 

जलगांव। अग्रणी सिंचाई यंत्र कम्पनी जैन इरिगेशन सिस्टम्स का चयन महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई परियोजना के लिए हुआ है। महाराष्ट्र सरकार के विदर्भ सिंचाई विकास निगम की इस परियोजना से 20000 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। इस परियोजना की लागत 239 करोड़ रु. है। प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अनुरूप प्रेशर पाईप वितरण नेटवर्क द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई के लिए इस परियोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। कम्पनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजीत जैन ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर जल उपयोगिता में 90 प्रतिशत तक वृद्धि होने की संभावना है। वर्तमान में यह 35 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना हेतु जैन इरिगेशन का चयन गर्व का विषय है।
यह प्रोजेक्ट जैन इरिगेशन की ‘स्त्रोत से जड़ों’ तक की परिकल्पना पर आधारित है। इससे प्रति बूंद फसल भरपूर की धारणा के अनुसार कृषक की उत्पादकता तथा आय में दीर्घकालिक वृद्धि होगी।

परियोजना के प्रमुख बिन्दु

  • परियोजना क्षेत्र- तहसील, आर्वी, जिला- वर्धा
  • लाभान्वित गांव- 65
  • लाभान्वित किसान – 10 हजार
  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली का विकास 6300 हेक्टेयर में
  • स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का विकास 2100 हेक्टेयर में
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *