क्रिस्टल का एपेक्स 50 लांच
खरगोन/कुक्षी। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन प्रा. लि. ने विभिन्न गांवों में कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये व अपने नये उत्पाद एपेक्स 50 के बारे में किसानों को जानकारी दी।
इस अवसर पर हेड ऑफिस से डॉ. शंकर एवं जोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री डी.बी. सेठी उपस्थित थे। एपेक्स एक अंत:प्रभावी तथा ट्रांसलेनमेट इन्सेक्टीसाइड है जो कि कपास मिर्च व सब्जियों में थ्रिप्स व इल्लियों (फल व तना छेदक) पर अत्यधिक कारगर है। एपेक्स 50 स्तनधारियों तथा मित्र कीटों के लिये अपेक्षाकृत सुरक्षित है व आई.पी.एम. के अनुरूप है। एपेक्स 50 पत्तियों में प्रवेश कर पौधों को अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करता है। जिससे अधिक फल बनते हैं और अधिक पैदावार मिलती है। एपेक्स 50 की 300 मि.ली./एकड़ 150-200 ली. पानी के साथ छिड़काव की सिफारिश की जाती है।