बोनी होते ही ओले पड़े
खण्डवा। जिले में विगत दिनों हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी। सांसद आदर्श ग्राम आरूद में हुई अचानक ओलों के साथ बारिश से लगभग 500 एकड़ का कपास एवं 600 एकड़ का सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गया। ग्राम के किसान संजय नागदे ने बताया कि नुकसान के सर्वे के लिए तहसीलदार श्री सुन्दरलाल ठाकुर आये थे। ग्राम आरूद के पटवारी श्री देवेन्द्र उपाध्याय के अनुसार ओलावृष्टि से लगभग 50 हेक्टेयर का कपास और 50 हेक्टेयर का सोयाबीन जो जमीन से निकल रहा था, उसकी पत्तियां टूट गई हैं। अब किसान को दोबारा बोनी करनी पड़ेगी। वहीं किसानों में प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सर्वे प्रक्रिया न करने के कारण रोष है। किसानों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द राहत की कार्यवाही करे ताकि वे बिगड़ती खरीफ फसल को सुधार लें।