यूआईडी नम्बर से दुधारू पशुओं की पहचान होगी आसान
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 90 लाख से अधिक दुधारू पशुओं (गाय एवं भैंस) पर आधार कार्ड जैसे यूनिक पहचान संख्या (यूआईडी नंबर) की चिप लगाना शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य पशुओं की आसानी से पहचान करना और तस्करी पर रोक लगाना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है।
मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एच.बी.एस. भदौरिया ने बताया कि यह योजना पायलट प्रोजक्ट के तौर पर चलाई जा रही है। प्रदेश के कुल 51 जिलों में से चार जिलों शाजापुर, आगरमालवा, धार एवं खरगोन में दुधारू पशुओं गाय एवं भैंस पर आधार कार्ड जैसे यूआईडी नंबर की चिप लगाना शुरू कर दिया है। अब तक 1,085 गाय-भैंसों पर यह यूआईडी नंबर लग चुका है। श्री भदौरिया ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में 90 लाख से अधिक गाय एवं भैंसें हैं, जिनमें से करीब 54 लाख गायें हैं। इन सभी पर यह यूआईडी नंबर लगाए जाएंगे। यह काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि दुधारू पशुओं के कान पर लगने वाले इन 12 अंकों के यूआईडी नंबर पर कोई व्यक्ति छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। जिस तरह से सॉफ्टवेयर में मनुष्यों के आधार नंबर डालने से उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है, उसी तरह से गाय एवं भैंस पर लगने वाले इस यूआईडी नंबर को सॉफ्टवेयर में डालने से उस दुधारू पशु के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।
मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक ने बताया, मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के करीब 3,600 कर्मचारी इन दुधारू पशुओं का पता लगाने के लिये राज्य के हर गांव, ब्लॉक, तहसील एवं जिले का दौरा करेंगे। यूआईडी नंबर चिप पशुओं के कान में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, हमने राज्य में प्रतिमाह साढ़े सात लाख दुधारू पशुओं पर यह यूआईडी नंबर लगाने का लक्ष्य रखा है।